अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि Social Media
भारत

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि की अर्पित

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। भारत के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न 'अटल बिहारी वाजपेयी' की आज 16 अगस्त को पुण्यतिथि है। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेजी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति सहित गणमान्‍य हस्तियां पहुंंची।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि :

नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर समाधी पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हम भारत की सेवा के लिए अटल जी के प्रयासों से प्रेरित है :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि दी। इसके अलावा उन्‍होंने अपने ट्वीट पर ट्वीट जारी करते हुए लिखा- आज आदरणीय अटल जी की पुण्य तिथि पर सदाव अटल जी के दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हम भारत की सेवा के लिए अटल जी के प्रयासों से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को बदलने और 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए हमारे देश को तैयार करने के लिए अग्रणी प्रयास किए।

"युग-पुरुष" भारत रत्न से विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण आदरांजलि। उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हुए हम सदैव अटल इरादों और मजबूत संकल्पशक्ति से स्वयं को नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित करते हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
मैं अपने गुरु, प्रतिष्ठित नेता, कवि, दार्शनिक, मंत्रमुग्ध करने वाले वक्ता, अजातशत्रु, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटलबिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में नमन करता हूं। मैं अपने समय के सबसे बड़े नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
भाजपा के संस्थापक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर स्मृति स्मारक 'सदैव अटल' जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा, उनकी कविताएं,आदर्श राजनीतिक जीवन व विचार हमारे लिए सदैव प्रेरणापुंज रहेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल' स्मारक जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजयेपी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT