विदेश मंत्री जयशंकर ने सुनाया मजेदार किस्सा
विदेश मंत्री जयशंकर ने सुनाया मजेदार किस्सा Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

विदेश मंत्री जयशंकर ने सुनाया मजेदार किस्सा, बताया कैसे अमेरिका से आगे है भारत

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों भारत के विदेश मंत्री सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। बीते दिनों पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपनी रैली में एस जयशंकर का एक वीडियो चलाया और भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की थी। अब जयशंकर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ अमेरिकी रेस्टोरेंट जाने की मजेदार घटना का जिक्र कर रहे हैं। जिसमें वह बता रहे हैं कि कैसे भारत जैसा सिस्टम दुनिया के अधिकतर देशों में नहीं है।

जयशंकर ने बताया कि, ‘कोविड -19 के चलते लगी यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद मैं साल 2021 में अमेरिका गया था। मेरा बेटा अमेरिका में ही रहता है तो मैं उसे साथ लेकर एक रेस्टोरेंट में गया,लेकिन रेस्टोरेंट वालों ने हम दोनों को रोक लिया और अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा। इस पर मैंने अपना मोबाइल निकाला और सर्टिफिकेट दिखाया, जबकि मेरे बेटे ने अपने पर्स में से फोल्ड किया हुआ अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट निकाला और दिखाया।’

आगे जयशंकर ने हंसते हुए कहा कि, ‘मैंने बेटे के हाथ में सर्टिफिकेट का पेपर देखते हुए मैंने खुद से कहा ओके.. वो (अमेरिका) कहां और हम कहां हैं।‘ जयशंकर की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाकर हंसने लगे।

दरअसल यहां जयशंकर का इशारा भारत के कोविन ऐप की तरफ था, जिससे आप कभी भी कहीं भी अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं। जयशंकर ने आगे कहा कि, ‘कोविन ऐप का पूरा आइडिया ही यही है कि मेरी तरह आप सभी भी अपना फोन लेकर किसी भी जगह किसी भी तारीख पर जा सकते हैं और आपका काम हो जाएगा।‘

जयशंकर के इस वीडियो को नॉर्वे के राजनयिक एरिक सोलहेम ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि, ‘यह बहुत मजेदार है और नई दुनिया का उदाहरण है। भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अमेरिका में अपने बेटे के साथ एक रेस्तरां में गए और आगे जो हुआ वह प्रफुल्लित करने वाला है।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT