भारत में मिजोरम बना कोरोना वायरस मुक्त राज्य
भारत में मिजोरम बना कोरोना वायरस मुक्त राज्य Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

भारत में मिजोरम बना कोरोना वायरस मुक्त राज्य

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते देश एवं दुनिया में तनाव बना हुआ है। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। मिजोरम को कोरोना वायरस मुक्त घोषित कर दिया गया है। बता दें कि राज्य के 50 वर्षीय एक पादरी ने नीदरलैंड की यात्रा की थी तथा 24 मार्च को उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था। मणिपुर की 23 वर्षीय एक लड़की के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद वह पूर्वाेत्तर के दूसरे कोरोना मरीज थे।

मिजोरम राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आर लल्थंगलिआना ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित पादरी के सभी चार नमूने निगेटिव पाये गये। उन्होंने कहा, ''इस सप्ताह के अंत तक उन्हें (पादरी को) अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।" स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''मिजोरम को कोविड-19 मुक्त राज्य घोषित किया जा सकता है क्योंकि हमारे पास कोरोना का अब एक भी मरीज नहीं है।"

मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी 11 जिलों में 1366 लोगों को विभिन्न क्वारंटीन केंद्रों में रखा गया है। मिजोरम पूर्वाेत्तर का चौथा राज्य है जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। इससे पूर्व अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड में कोरोना का कोई पॉजीटिव मामला नहीं है। बता दें कि तनाव के बीच आई इस सकारात्मक खबर ने कोरोना वायरस के बचाव में कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स के मनोबल को भी बढ़ाया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT