राहुल गांधी की टी–शर्ट का फैक्ट चेक
राहुल गांधी की टी–शर्ट का फैक्ट चेक Social Media
भारत

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा टी-शर्ट पर नया बवाल, ट्विटर यूजर ने किया फैक्ट चेक

Akash Dewani

राज एक्सप्रेस। कुछ दिनों से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी की सफेद टी-शर्ट पर चर्चा हो रही है और उसमे राजनीति भी की जा रही है। जब से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई है तब से विपक्ष और ट्विटर के ट्रोल उनके पहनावे, दाढ़ी, खाने आदि को लेकर राहुल गांधी को ट्रोल किया जाता है लेकिन एक ट्विटर यूज़र ने राहुल की सफेद टी-शर्ट का फैक्ट चेक कर डाला।

कांग्रेस के कार्यकर्ता कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की विडियोज और फोटोज शेयर कर रहे है, जिसमे वह कड़ाके की सर्दी में अपने शरीर के ऊपरी भाग में महज़ टी शर्ट पहन कर यात्रा कर रहे है जिसे देख ट्विटर के लोगो ने उन्हे सराहा भी और कुछ ट्वीप्स ने उनका मजाक भी उड़ाया है, लेकिन ट्विटर यूज़र ने इससे आगे बढ़ कर राहुल गांधी की टी शर्ट का फैक्ट चेक कर दिया। यूजर ट्वीट कर राहुल की टी-शर्ट का फैक्ट चेक किया।

पहले ट्वीट में यूजर ने लिखा शर्ट देखो। टी-शर्ट के बटन ऊपर की ओर।उसके सीने को देखो क्या घेरे कुछ अंदर से मोटा लगता है। झुर्रियाँ बताती हैं कि नीचे कुछ है। एक मोटी ढाल। लीज चेक @RahulGandhi एक और फकीर हो सकते हैं।

पहले ट्वीट

दूसरे ट्वीट में यूज़र ने कहा कि बनियान पर झुर्रियां देखें और फिर उसके ऊपर टी-शर्ट पहन लें। राहुल की टी-शर्ट पर झुर्रियां वैसी ही हैं जैसी बनियान पर हैं। और छाती देखें। साथ ही गर्दन को संशोधित किया गया है। बटन अप बनियान को छुपा रहा है।

ट्वीट 2

तीसरे ट्वीट में यूज़र ने कहा कि

  1. नीचे कोई शिकन कठोर सतह नहीं

  2. बटन अप टी-शर्ट दुर्लभ का मतलब है कि उसे ठंड लग रही है या बनियान छिपा रही है

  3. 3 पर झुर्रियां ऐसी हैं जैसे कोई सख्त कोना हो

  4. ये झुर्रियां शरीर पर नहीं हो सकती नीचे कुछ साबित होता है।

ट्वीट 3

चौथे ट्वीट पर यूजर ने उनकी भारत जोड़ो यात्रा की केरल से शुरुआत हुई राहुल की तस्वीर को वर्तमान तस्वीर से तुलना करते हुए कहा कि पहली तस्वीर केरल और दूसरी फोटो हरियाणा 3000 KM पैदल चलने के बाद कैसे वजन बढ़ा सकता है मुझे लगता है कि उसके नीचे गर्म कपड़े हैं।

ट्वीट 4

पांचवे ट्वीट में यूज़र ने कहा कि राहुल गर्मी में पतले और ठंड में मोटे क्यों लगते हैं?

ट्वीट 5

अपने छठे और आखिरी ट्वीट में यूजर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया की उस तस्वीर में राहुल टी-शर्ट के अंदर एक अलग मोटा कपड़ा पहने हुए दिख रहे है, जिससे वह ठंड से बचे रहते है। यूजर ने ट्वीट किया "तो यह अंतिम है। उसे ठंड भी लगती है। उसकी दाढ़ी और उसकी बटन वाली टी शर्ट के नीचे थर्मल देखें। यह धोखाधड़ी का नैरेटिव बनाने और अनावश्यक प्रचार पाने का स्पष्ट मामला है। ये तस्वीरें इंटरनेट से हैं और सत्यापित की जा सकती हैं।"

ट्वीट 6

इसके बाद उस राजनीतिक विश्लेषक या ट्विटर यूज़र को सारे ट्विप्स ने उनके कमेंट सेक्शन में ट्रोल किया और उनका मजाक उड़ाया। कॉमेंट कर रहे लोगों ने उस यूजर को प्रधानमंत्री मोदी का भक्त बताया और उनका मजाक उड़ाया। यह पहली दफा नहीं है जब राहुल गांधी के पहनावे को लेकर इतनी चर्चा या बवाल हुआ हो, इससे पहले भी कई दफा ऐसा हो चुका है यहां तक की कांग्रेस के कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री मोदी के पहनावे का विश्लेषण करते हुए कई बार दिखते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT