पूर्ण लॉकडाउन
पूर्ण लॉकडाउन Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

तमिलनाडु सरकार ने नाइट लॉकडाउन और पूर्ण लॉकडाउन पर लिया यह फैसला

Priyanka Sahu

तमिलनाडु, भारत। देशभर में महामारी कोरोना वायरस का एक बार फिर प्रचंड रूप नजर आने लगा है, साल 2020 में आई यह घातक महामारी ने इस कदर संक्रमण फैलाया की अभी तक खत्‍म नहीं हुआ है और देश के कई राज्‍यों में कोरोना का महाविस्फोट हुआ, जिससे बड़ी तादाद में नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में राज्‍यों की सरकारें एक्‍शन मोड में आकर अपने राज्‍यों में सख्‍ती कड़ी कर रही है और नाइट लॉकडाउन व पूर्ण लॉकडाउन को फैसला ले रही है। अब हाल ही में तमिलनाडु की स्‍टालिन सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है।

तमिलनाडु में लगा नाइट लॉकडाउन

दरअसल, तमिलनाडु की स्‍टालिन सरकार ने कल यानी 6 जनवरी से नाइट लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस बारे में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा खुद जानकारी देते हुए यह बताया- 6 जनवरी से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट लॉकडाउन और रविवार 9 जनवरी को पूर्ण लॉकडाउन के साथ रेस्तरां सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक टेकअवे संचालित रहेगा। कक्षा 1 से 9 की कक्षाएं केवल ऑनलाइन चलेगी और कक्षा 10-12वीं की कक्षाएं फिजिकल चलेंगी।

पोंगल से संबंधित कार्यक्रमों/सभाओं के लिए कोई अनुमति नहीं है। बस, लोकल ट्रेन और मेट्रो सहित सार्वजनिक परिवहन 50% बैठने की क्षमता के साथ चलेंगे। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूजा स्थलों पर भक्तों को अनुमति नहीं है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन

तमिलनाडु में कोरोना के मामले :

अगर तमिलनाडु के कोरोना मामलों की बाते करें तो बीते दिन इस राज्‍य में 2000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में महामारी कोरोना वायरस के 2 हजार 731 मामले सामने आए। इस दौरान 9 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 674 लोग डिस्चार्ज हुए। इसके बाद इस राज्‍य में कुल सक्रिय मामले की संख्‍या 12,412 दर्ज हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT