असम: GMCH में उपराष्ट्रपति नायडू ने PET-MRI विंग राज्य कैंसर संस्थान का किया उद्घाटन
असम: GMCH में उपराष्ट्रपति नायडू ने PET-MRI विंग राज्य कैंसर संस्थान का किया उद्घाटन Twitter
उत्तर पूर्व भारत

असम: GMCH में उपराष्ट्रपति नायडू ने PET-MRI विंग राज्य कैंसर संस्थान का किया उद्घाटन

Author : Priyanka Sahu

असम, भारत। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू आज असम के गुवाहाटी दौरे पर है, इस दौरान एम.वेंकैया नायडू जब गुवाहाटी पहुंचे तो उनका राज्यपाल जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वागत किया। इसके बाद उन्‍होंने कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया एवं गुवाहाटी के पानबाजार में महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र और गुवाहाटी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में PET-MRI विंग राज्य कैंसर संस्थान का उद्घाटन किया है।

PET-MRI विंग राज्य कैंसर संस्थान का उद्घाटन :

असम में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुवाहाटी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में PET-MRI विंग राज्य कैंसर संस्थान का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे। तो वहीं, राज्य कैंसर संस्थान में पीईटी-एमआरआई विंग का उद्घाटन के अवसर पर उपराष्ट्रपति, एम वेंकैया नायडू ने आज निजी क्षेत्र को ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक कैंसर उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकारों के साथ आगे आने और भागीदारी करने का आह्वान किया और कहा- यह न केवल अधिक सटीक निदान में मदद करेगा, बल्कि रोगियों के विकिरण के जोखिम को भी कम करेगा। यह भारत में केवल चौथी ऐसी मशीन है और देश में पहली है, जो टाइम-ऑफ-फ्लाइट तकनीक पर आधारित है।

साथ ही उन्‍होंने अन्य राज्यों को कैंसर रोगियों को समय पर और प्रभावी उपचार प्रदान करने के लिए इसका अनुकरण करने की सलाह दी है।

मरीजों के घरों के करीब मानकीकृत और किफायती देखभाल प्रदान करने के लिए रोगी-केंद्रित कैंसर संस्थान बनाने के उद्देश्य का उल्लेख करते हुए नायडू ने कहा कि, ''वे कैंसर रोगी के उपचार को संभालने वाले एक शीर्ष अस्पताल के बजाय उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल प्रदान करेंगे। घर और कैंसर रोगियों के लिए जेब खर्च को कम करना। उपशामक देखभाल एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिस पर सरकारों और स्वास्थ्य पेशेवरों को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उपशामक देखभाल मूल रूप से सहायक देखभाल है और रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना चाहती है।"

महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र का उद्घाटन किया

इसके अलावा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अपने इस दौरे के दौरान गुवाहाटी के पानबाजार में महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी विरासत केंद्र का भी उद्घाटन किया, जिसमें समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाली प्राचीन वस्तुएं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT