पंजाब के अमृतसर सेक्टर में मारा गया एक पाकिस्‍तानी ड्रोन
पंजाब के अमृतसर सेक्टर में मारा गया एक पाकिस्‍तानी ड्रोन Social Media
भारत

पंजाब के अमृतसर सेक्टर में मारा गया एक पाकिस्‍तानी ड्रोन

Priyanka Sahu

पंजाब, भारत। भारत के खिलाफ पाकिस्तान कुछ न कुछ नापाक हरकत करने की फिराक में हमेंशा ही रहता है। दरअसल, कोहरा बढ़ता देख ISI अपने ड्रोन भारतीय सीमा से निकट आर्मी कैम्पों में घुसपैठ करा रहा है। अब आज शुक्रवार को पंजाब में अमृतसर सेक्टर के बीओपी पुलमोरन पर पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की।

गोली चलाकर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया :

बताया जा रहा है कि, पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय सीमा में घुसपैठ किए जाने का पता लगते ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए ड्रोन पर गोली चलाकर उसे मार गिराया, यह घटना आज शुक्रवार सुबह की है। ड्रोन को जब्त कर लिया गया है, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है।

इस बारे में सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''अमृतसर सेक्टर में पुलमोरन सीमा चौकी के पास आज सुबह करीब 7:45 बजे ड्रोन का पता चला। ड्रोन के दिखते ही जवानों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। फिलहाल ड्रोन को जब्त कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है।''

बता दें कि, तरनतारन में गिरे ड्रोन के लिए खेमकरण थाना पुलिस को साथ लेकर इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि, ''ड्रोन की बरामदगी के मद्देनजर बारीकी से जांच की जा रही है। अभी हाल फिलहाल में पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन भेजने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।'' गौरतलब है कि, करीब 3-4 दिन से ड्रोन की खबरें सामने आ रही थी और आज ऐसा तीसरी बार है, जब ड्रोन को मार गिराया गया हो। इससे पहले बीते दिन बुधवार को तरनतारन में एक ड्रोन को मार गिराया गया था। इसके अलावा दूसरे दिन भी इसे ढूँढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके बाद ड्रोन को खेत से बरामद किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT