संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन Social Media
भारत

संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन- लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

Priyanka Sahu

Parliament Winter Session 2021: संसद का 25 दिवसीय शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। इस दौरान संसद में कार्यवाही शुरू होते ही आज भी विपक्ष की हंगामेबाजी होने लगी, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा :

दरअसल, विपक्ष राज्यसभा से निलंबित किए गए 12 सांसदों के मामले पर भड़का हुआ है और राज्यसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। तो वहीं, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के अनुरोध को खारिज कर दिया।

क्‍यों किया सांसदों को निलंबन :

बता दें कि, 12 सांसदों को संसद के मानसून सत्र में मार्शलों के साथ बदसलूकी करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

PM मोदी ने पार्टी के टॉप नेताओं संग की बैठक :

संसद में आज दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के टॉप नेताओं संग बैठक की, जिसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई मंत्री मौजूद रहे। बैठक के दौरान संसद में सरकार की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की है।

इसके अलावा सदन के 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने भी संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक की। इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा के लिए विपक्षी दल आज बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। सांसदों को सदन के नियमों के खिलाफ निलंबित कर दिया गया। 12 सांसदों के निलंबन की कार्रवाई राज्यसभा में विपक्ष की आवाज का गला घोंटने जैसी है। जिस मुद्दे पर निलंबित किया गया है वो मुद्दा पिछले सत्र का है, शीतकालीन सत्र में इसे उठाकर निलंबन इसलिए किया गया है कि विपक्षी पार्टियों द्वारा उनकी पोल न खोल दी जाए। वहीं, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सत्र को बहिष्कार किए जाने को लेकर मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। 12 सांसदों के निलंबन को लेकर बैठक है। जो भी निर्णय इस बैठक के बाद लिया जाएगा, उसे हम मानेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT