PM मोदी ने इजराइल के नए PM को बधाई देते हुए कहा- आपसे मिलने के लिए उत्सुक
PM मोदी ने इजराइल के नए PM को बधाई देते हुए कहा- आपसे मिलने के लिए उत्सुक Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

PM मोदी ने इजराइल के नए PM को बधाई देते हुए कहा- आपसे मिलने के लिए उत्सुक

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। इजराइल में काफी लंबे समय (पिछले 12 वर्षाें) तक प्रधानमंत्री पद की कमान संभालने वाले बेंजामिन नेतन्याहू के सत्ता से बेदखल के बाद अब यामिना दक्षिणपंथी राजनीतिक गठबंधन के नेता नफ्ताली बेनेट इजरायल के नए प्रधानमंत्री के पद पर आ गए हैं और कल रविवार को उन्‍होंने इजरायल के नए PM के रूप में शपथ भी ले ली है। इसके बाद नफ्ताली बेनेट के दुनियाभर से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

PM मोदी ने PM बेनेट को दी बधाई :

आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नफ्ताली बेनेट को इजराइल के नए प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा कर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- जैसा कि हम अगले साल राजनयिक संबंधों को 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम दोनों मिलकर दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत करेंगे और मिलकर काम करेंगे।

मैं आपसे मिलने और हमारे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी दी बधाई :

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी इजरायल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और नई इजरायल सरकार के साथ संबंधों को गहरा करने की दिशा में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की। व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में जो बिडेन ने कहा- मेरा प्रशासन इजरायल, फिलिस्तीनियों और व्यापक क्षेत्र के लोगों के लिए सुरक्षा, स्थिरता और शांति को आगे बढ़ाने के लिए नई इजरायल सरकार के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

बता दें कि, इजरायली संसद 'नेसेट' ने कई वर्षाें की राजनीतिक अस्थिरता के बाद बेंजामिन नेतन्याहू के विरोधियों की ओर से गठित नयी गठबंधन सरकार के पक्ष में वोट किया है। गठबंधन यामिना के प्रमुख नफ्ताली बेनेट को प्रधानमंत्री बनाया और लगभग दो वर्ष बाद इजरायल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी येश अतिद के नेता यायर लैपिड उनकी जगह लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT