एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना राष्ट्र को समर्पित
एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना राष्ट्र को समर्पित  Social Media
भारत

दिल्‍ली: PM मोदी ने एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना राष्ट्र को की समर्पित

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर की सौगात दी है। यहां नई दिल्ली में उन्‍होंने प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया।

एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का किया निरीक्षण :

दिल्‍ली के प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित किए जाने के मौके पर PM मोदी ने प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का निरीक्षण किया।

क्‍या है इस परियोजना की लागत :

पीएमओ के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित 'प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना' को 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है, जिसका उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे नए विश्व स्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक सुगम पहुंच प्रदान करना है ता‍की, प्रगति मैदान में होने वाले कार्यक्रमों में प्रदर्शकों और आगंतुकों की आसानी से भागीदारी हो सके।

इंडिया गेट जाने वाले लोगों की राह आसान :

दिल्‍ली के प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग के उद्घाटन से आज से ही यह टनल व अंडरपास आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। जानें इस 6 लेन की प्रगति मैदान सुरंग में खुलने से अब क्‍या फायदा होगा-

  • आम लोगों की आवाजाही आसान होगी।

  • मेरठ एक्सप्रेस वे से होकर इंडिया गेट जाने वाले लोगों की राह आसान हुई।

  • रिंग रोड व इंडिया गेट की आवाजाही सिग्नल फ्री होगी।

  • सफर का यह हिस्सा 30 मिनट की जगह 5 मिनट में पूरा होगा।

  • इससे प्रगति मैदान की नजदीकी सभी सड़कों की आवाजाही आसान होगी।

  • इन सड़कों से गुजरने वाले लाखों वाहन चालक बगैर जाम में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

  • इस टनल का फायदा पूर्वी दिल्ली के साथ गाजियाबाद व नोएडा के लोगों को भी मिलेगा।

  • डीपीएस मथुरा रोड से भगवान दास टी प्वाइंट के बीच के 4 सिग्नल हट जाने से आईटीओ चौक पहुंचना भी मिनटों में हो सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT