PM नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी
PM नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी Social Media
भारत

गुजरात: PM नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • गुजरात दौरे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दूसरा दिन

  • बनासकांठा में PM मोदी ने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

  • मोरबी ब्रिज ढहने की घटना का जिक्र कर भावुक हुए PM मोदी

  • PM ने कहा, त्रासदी के पीड़ितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

गुजरात, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के तीन दिवसीय दौरे पर है। आज सोमवार को उनका गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा को सौगात दी है। यहां उन्‍होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए सरदार पटेल अमर रहे, सरदार पटेल अमर रहे, के नारे लगवाए।

मोरबी ब्रिज ढहने पर PM मोदी भावुक हुए :

इस दौरान गुजरात के बनासकांठा में PM मोदी ने अपना संबोधन दिया, जिसमें उन्‍होंने मोरबी ब्रिज ढहने की घटना का जिक्र किया। इस मौके पर वे भावुक हो गए और आश्वासन दिया कि, त्रासदी के पीड़ितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

गुजरात में शोक में डूबा हुआ है, मोरबी ब्रिज ढहने से यह भयंकर दुर्घटना घटी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी हिस्सा लिया था। यहां भी PM मोदी ने अपने संबोधन के दौरान मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर दुख जताते हुए कहा- मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT