PM मोदी ने कोरोना हराने का महान काम कर रही नर्सों का किया आभार
PM मोदी ने कोरोना हराने का महान काम कर रही नर्सों का किया आभार Neha Shrivastava - RE
भारत

PM मोदी ने कोरोना हराने का महान काम कर रहीं नर्सों का किया आभार

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में हर तरफ खतरनाक कोरोना वायरस की महामारी का वैश्विक संकट मंडरा रहा है। आज 12 मई को 'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' है, इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असाधारण सेवा भावना के लिए नर्सो के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके कल्याण की दिशा में निरंतर कार्य करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है। उन्‍होंने अपने ट्वीटर अकांउट से ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

PM मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा :

PM नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि, ''यह विशेष दिन असाधारण नर्सों के प्रति आभार प्रकट करने का है जो हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए दिन रात काम करती हैं। अभी वे कोरोना वायरस को हराने का महान काम कर रही हैं। हम नर्सों और उनके परिवारों के अत्यंत आभारी हैं।"

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में PM मोदी ये लिखा है कि, ''अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगल से प्रेरित हैं, हमारा मेहनती नर्सिंग स्टाफ करूणा का मूर्त रूप हैं। आज हम नर्सों के कल्याण की दिशा में काम करने और इस क्षेत्र में अवसरों को बढ़ाने पर ध्यान देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं जिससे देखभाल करने वालों कमी न रहे।''

अमित शाह ने भी किया ट्वीट :

इस दौरान वैश्विक संकट दौरान लोगों को बचाने के अथक प्रयास कर रही नर्सों का गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर आभार जताया है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर मैं दुनिया भर में मानवता की सेवा करने वाली सभी नर्सों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। नर्सें हमारे चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने में उनकी भूमिका वास्तव में उल्लेखनीय है। भारत हमारी नर्सों को उनके अथक प्रयासों के लिए सलाम करता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT