मिजोरम: 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप से हिली धरती-PM ने की CM से बात
मिजोरम: 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप से हिली धरती-PM ने की CM से बात Social Media
भारत

मिजोरम: 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप से हिली धरती-PM ने की CM से बात

Author : Priyanka Sahu

मिजोरम, भारत। देश में कोरोनावायरस के संकटकाल में भूकंप का दौर जारी है, कई राज्यों से एक के बाद एक भूकंप की खबरें सामने आ रही हैं अब हाल ही में मिजोरम में 12 घंटे के अंदर फिर दूसरी बार भूकंप से धरती हिली है।

सोमवार सुबह आया भूकंप :

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मिजोरम चंफाई के 27 किलोमीटर दक्षिण में सोमवार सुबह चार बजकर दस मिनट पर 5.5 की तीव्रता का भूकंप आया और मिजोरम की धरती थराई। हालांकि, इस भूकंप से इलाके में अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।

PM मोदी ने की CM जोरमथांगा से बात :

वहीं, मिजोरम में भूकंप के बाद और इसके हालातों को जानने के लिए आज 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा से बात की है एवं इस बारे में PM मोदी ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा कर जानकारी दी है, उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा जी से भूकंप के मद्देनजर बात की। केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

रविवार शाम को आया था भूकंप :

बताते चलें कि, इससे पहले रविवार शाम को भी मिजोरम की राजधानी आइज़ोल के 25 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में करीब 16 बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया था। बताया जा रहा है कि, आज सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पिछली बार से ज्यादा यानी 5.5 रही है। वहीं रविवार शाम को जब भूकंप के झटके लगे थे, तक इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT