अमेरिका दौरे से आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्‍त स्‍वागत
अमेरिका दौरे से आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्‍त स्‍वागत Priyanka Sahu -RE
भारत

अमेरिका दौरे से आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्‍त स्‍वागत

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा समाप्‍त हो गया और आज रविवार को स्‍वदेश भी आ चुके हैं। इस दौरान PM मोदी का नई दिल्‍ली पहुंचते ही उनका एयरपोर्ट के बाहर ढोल और नगाड़े के साथ जबरदस्‍त स्वागत किया गया।

पालम एयरपोर्ट पर उतरा PM मोदी का विमान :

अमेरिका दौरे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान आज रविवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, इस दौरान उनका भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने स्वागत किया। तो वहीं, एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंचे सभी लोगों का प्रधानमंत्री ने अभिनंदन किया, सभी लोगों का आभार जताया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में BJP के तमाम कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर नाचते, गाते और नारे लगाते दिखे। इतना ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से लोग पारंपरिक परिधान और बाध्य यंत्रों के साथ मोदी के स्वागत में यहां पहुंचे।

मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है :

PM मोदी के स्‍वागत अभिनंद के दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने अपने संबोधन में कहा- PM मोदी की 5 दिवसीय अमेरिका यात्रा यह साबित करती है कि, मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है। करोड़ों भारतीयों की ओर से, हम उनका स्वागत करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती नई नहीं है, उनका पुराना रिश्ता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी यही दोहराया है।

प्रधानमंत्री की मुलाकात अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ वैश्विक विषयों से लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर जिस बेबाकी और अंत:करण के साथ हुई वो स्पष्ट बताता है कि दुनिया की नज़रों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत बदल चुका है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बता दें कि, महामारी कोरोना काल में एशिया के बाहर PM मोदी का अमेरिका यह पहला दौरा था। PM मोदी बीते बुधवार को अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए थे, इस दौरान उन्‍होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात की, व्यक्तिगत रूप से पहले क्वाड नेता शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को भी संबोधित किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT