मशहूर सिंगर SP बालासुब्रमण्यम के निधन पर PM समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक
मशहूर सिंगर SP बालासुब्रमण्यम के निधन पर PM समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक  Priyanka Sahu -RE
भारत

मशहूर सिंगर SP बालासुब्रमण्यम के निधन पर PM समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। बॉलिवुड और टॉलीवुड के मशहूर सिंगर SP बालासुब्रमण्यम का आज 25 सितंबर केा शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर निधन हो गया है, इस दुखद खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं तमाम राजनीतिक लोगों ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

कोरोना से संक्रमित 74 वर्षीय बालासुब्रमण्यम ने चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं साझा की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा-

एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से भारतीय संगीत ने अपनी सबसे मधुर आवाज खो दी है। वो अपने अनगिनत प्रशंसकों द्वारा 'पाडुम निला या सिंगिंग मून’ के नाम से पुकारे जाते थे। उन्हें पद्म भूषण और कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पीएम मोदी बोले- कला की दुनिया को भारी क्षति पहुंची :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा- एसपी बाला सुब्रमण्‍यम का निधन के आसमयिक निधन से हमारे कला की दुनिया को काफी क्षति पहुंची है । भारत भर में एक घरेलू नाम उनकी मधुर आवाज और संगीत ने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। दु:ख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं, ऊं शांति।

गृहमंत्री शाह ने भी शोक किया व्‍यक्‍त :

गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ''प्रसिद्ध संगीतकार और पार्श्व गायक पद्म भूषण, एस पी बाला सुब्रह्मण्यम जी के निधन से गहरा दुःख हुआ। वह हमेशा अपनी मधुर आवाज और बेहतरीन संगीत रचनाओं के माध्यम से हमारी यादों में बने रहेंगे। मेरी संवेदना उनके परिवार और उनके फैंस के साथ है। ऊं शांति।''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- श्री एस पी बाला सुब्रह्मण्यम के शोकाकुल परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। कई भाषाओं में उनके गीतों ने लाखों दिलों को छुआ। उनकी आवाज हमेशा जिंदा रहेगी।

उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी महान संगीतकार श्री एस.पी. बालसुब्रह्मण्यम के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा, वह संगीत की दुनिया में एक शून्य छोड़ देता है जिसे भरना लगभग असंभव है।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT