पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी
पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी Social Media
भारत

दिल्ली चुनाव: पीएम की 3 तो राहुल-प्रियंका की 4 फरवरी को चुनावी सभा

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 फरवरी को दिल्ली के कड़कड़डूमा में भाजपा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वही, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी 4 और 5 फरवरी को दो रैलियां कर कांग्रेस के पक्ष में दिल्ली वासियों से वोट की अपील करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में पीएम मोदी और राहुल-प्रियंका की यह पहली चुनावी रैली है।

आपको बता दें कि, पीएम मोदी तीन फरवरी को दिल्ली के कड़कड़डूमा के सी.बी.डी. ग्राउंड में भाजपा के पक्ष में चुनावी रैली करेंगे तो दूसरी तरफ राहुल गाँधी एवं प्रियंका गाँधी वाड्रा का कार्यक्रम अभी तय नहीं हो पाया है।

दिल्ली चुनाव के नतीजे अपने पक्ष में लाने और दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी जनसभा करेंगे।

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी होंगे। यह चुनाव मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के बीच माना जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT