राहुल गांधी ने गिनाई मोदी सरकार की कोरोना काल के 6 माह की उपलब्धियां
राहुल गांधी ने गिनाई मोदी सरकार की कोरोना काल के 6 माह की उपलब्धियां Social Media
भारत

राहुल गांधी ने गिनाई मोदी सरकार की कोरोना काल के 6 माह की उपलब्धियां

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। भारत सहित दुनिया के तमाम देश कोरोना महामारी के महासंकट से जूझ रहे है और बीमारी का कोहराम के कारण हड़कंप मचा हुआ है, सभी देश की सरकार अपने-अपने स्‍तर पर कार्य कर रही है। तो वहीं, भारत में मोदी सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णय को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार उन्‍हें आड़े हाथ लेते हुए सवाल उठा रही है।

कोरोना काल में सरकार की 6 माह की उपलब्धियां :

भारत में तमाम कवायदों के बावजूद भी COVID-19 के आंकड़ें 11 लाख के पार हो गए है एवं कांग्रेस का सरकार पर हमला बोले जाने का दौर भी लगातार जारी हैं। अब हाल ही में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को फिर अपने ट्विटर के माध्‍यम से ट्वीट कर कोरोना काल के 6 माह में की उपलब्धियों को गिनाया है, जिसमें उन्‍होंने नमस्ते ट्रम्‍प से लेकर राजस्थान के सियासी संग्राम तक की बात कही हैं।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझाा कर कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां को बताया, जो इस प्रकार है-

फरवरी- नमस्ते ट्रम्‍प

मार्च- MP में सरकार गिराई

अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई

मई- सरकार की 6वीं सालगिरह

जून- बिहार में वर्चुअल रैली

जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT