कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोरोना ने जकड़ा- रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोरोना ने जकड़ा- रिपोर्ट आई पॉजिटिव  Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोरोना ने जकड़ा- रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद ही घातक है, किसी को भी नहीं छोड़ रही है, एक-एक करके बड़े से बड़े नेताओं को भी अपनी चपेट में ले रही है। अब ये खबर आ रही है कि, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को भी कोरोना हो गया है।

राहुल गांधी की कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव :

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। इस दौरान राहुल गांधी का काेविड टेस्‍ट पॉजिटिव निकला है, इस बारे में उन्‍होंनेे खुद ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा-

हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद अभी मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

बीते दिन मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित :

तो वहीं, इसी के एक दिन पहले यानी कल 19 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते उन्‍हें ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है। मनमोहन सिंह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद से उनके ठीक होने के लिए दुआ की जा रही है।

देश में कोरोना के मामले :

बता दें कि, देश में वैक्सीनेशन की मुहीम भी तेज है, लेकिन फिर भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। भारत में आज ही पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,59,170 नए मामले और 1,761 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। नए मामलों के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है और देश में कुल मौतों की संख्या 1,80,530 है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT