राहुल ने वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर बोला हमला
राहुल ने वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर बोला हमला Social Media
भारत

#TruthWithRahulGandhi: राहुल ने वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर बोला हमला

Priyanka Sahu

#TruthWithRahulGandhi : भारत-चीन विवाद के बाद से ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर वार किये जाने का दौर जारी है, वे किसी न किसी मुद्दे को लेकर उन्‍हें घेर रहे हैं। अब आज फिर उन्‍होंने भारत और चीन विवाद को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी कर बेबाकी से अपनी राय रखी और मोदी सरकार पर उनकी आर्थिक और विदेश नीति को लेकर सवाल उठाए हैं।

राहुल गांधी द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो 3 मिनट 38 सेकंड का है, इस वीडियो पोस्ट के कैप्‍शन में लिखा- साल 2014 से ही वह बड़ी गलतियां कर रहे हैं जिसने सैद्धांतिक तौर पर देश को कमजोर बना दिया और हमें ऐसा बना दिया कि हम असुरक्षित हो गए है, खाली शब्द जियो पॉलिटिक्स की दुनिया में पर्याप्त नहीं हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल दागते हुए कहा- भारत की स्थिति में ऐसा क्या है जिसने चीन को आक्रामक होने का मौका दे दिया! इस समय ऐसी क्या स्थिति है कि जिसको देखकर चीन को विश्वास हुआ कि वह भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है।

इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा है कि, ''देश की सुरक्षा किसी एक बिंदु पर नहीं टिकी होती, बल्कि यह कई कामों का संगम होता है, जिसमें कई तरह की व्यवस्थाएं भी समायोजित होती हैं। देश की विदेशी संबंधों से होती है, उसकी रक्षा अर्थव्यवस्था से होती है। इसकी रक्षा जनता की भावनाओं से होती है। इस संदर्भ में जनता का जो दृष्टिकोण है।''

भारत सभी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त व संकटग्रस्त :

राहुल गांधी ने कहा कि, पिछले छह सालों में ऐसा क्या हुआ ? जिसकी वजह से भारत सभी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त व संकटग्रस्त हुआ है। उन्होंने इस वीडियो में सभी विषयों पर चर्चा की। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ''अर्थव्यवस्था कभी हमारी ताकत हुआ करती थी, लेकिन आज बेरोजगारी अपने चरम पर है। छोटे व्यापारी मुश्किल में है, लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है।''

देश नीति पर बोले राहुल :

देश नीति को लेकर राहुल गांधी ने कहा- पहले हमारा अमेरिका, रूस, यूरोप समेत लगभग हर देश से अच्छे रिश्ते रहते थे, लेकिन आज हमारा रिश्ता सिर्फ व्यापार का रह गया है, रूस के साथ संबंध खराब हुए हैं।

विदेश नीति पर बोले राहुल :

वहीं विदेश नीति को लेकर राहुल गांधी ने कहा- पहले हमारा अमेरिका, रूस, यूरोप समेत लगभग हर देश से अच्छे रिश्ते रहते थे, लेकिन आज हमारा रिश्ता सिर्फ व्यापार का रह गया है, रूस के साथ संबंध खराब हुए हैं। पहले नेपाल, भूटान, श्रीलंका हमारे दोस्त थे. पाकिस्तान से अलग सभी पड़ोसी हमारे साथ काम कर रहे थे, लेकिन आज हर कोई हमारे खिलाफ बात कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT