PM मोदी पर भड़के राहुल गांधी
PM मोदी पर भड़के राहुल गांधी  Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

PM मोदी पर भड़के राहुल गांधी- देश की जनता क्या चाहती है, ये बात वे नहीं समझते

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश की सत्ता में बैठी मोदी सरकार जब भी कोई नए फैसले लेती है, तो इसको लेकर देशभर में प्रदर्शन देखने को मिलता है। अब हाल ही में सरकार द्वारा सेना में भर्ती की एक नई योजना जिसका नाम है 'अग्निपथ योजना' लॉन्च की है, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है और उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच विपक्ष के मुख्य पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को निशाने पर लिया है।

देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते :

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर इस अंदाज में ट्वीट के जरिए तंज कसा है। उन्होंने अग्निपथ, कृषि कानून, नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए इस अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने ट्वीट में लिखा-

अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा

कृषि कानून - किसानों ने नकारा

नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा

GST - व्यापारियों ने नकारा

देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।

युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू :

बता दें कि, केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। इसके तहत नौजवानों को 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी।

क्‍यों हाे रहा विरोध :

दरअसल, सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर सभी पुरानी भर्तियों को इस योजना के दायरे में कर दिया। इसी कारण विरोध प्रदर्शन हो रहा है। खासकर वे युवा अधिक नाराज है, जिनकी उम्र सीमा अब खत्म या लगभग खत्म होने वाली है। तो वहीं, अधिकांश छात्र पुरानी भर्तियों के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT