कोरोना के बढ़ने पर बिना लॉकडाउन की जाएगी सख्ती - गहलोत
कोरोना के बढ़ने पर बिना लॉकडाउन की जाएगी सख्ती - गहलोत Social Media
राजस्थान

कोरोना के बढ़ने पर बिना लॉकडाउन की जाएगी सख्ती - गहलोत

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लापरवाही बरती और इसके मामले बढ़ते गए तो बिना लॉकडाउन के सख्ती बढ़ाई जाएगी। श्री गहलोत ने आज मेडिकल सुविधाओं के वर्चुअल लोकार्पण समारोह में बोलते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने पर अब लॉकडाउन लगाना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जनता लापरवाह हो गई है, इसलिए कुछ सख्त कदम उठाए हैं। अगर और सख्ती करनी पड़ती है तो हम करेंगे। लोग नहीं चाहते कि लॉकडाउन लगे। लॉकडाउन लगाना बहुत ही खतरनाक है। सबका रोजगार बंद हो जाता है। बिना लॉकडाउन लगाए हमें सख्ती करनी पड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कोरोना की दूसरी लहर को गंभीरता से लेना होगा। पिछले साल 18 मार्च को राजस्थान में कोरोना के 14 मामले थे। इस बार 18 मार्च को 370 मामले सामने आए। आप सोच सकते हैं कहां पिछले साल 14 मामले थे और पूरे राजस्थान में फैल गया। इस बार 370 पर पहुंच गए। हमारी तैयारी बहुत शानदार है। कैसे भी हालत बने मुकाबले को तैयार हैं। हमें ध्यान रखना होगा कि कोरोना फैले ही क्यों, हम चाहते हैं कोरोना राजस्थान में फैले ही नहीं। कई राज्यों में हालत बहुत खराब है, इसलिए हमें सजग और सतर्क रहना होगा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को राज्य में कोरोना के 852 नये मामले सामने आए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT