ट्राले-पिकअप की जबरदस्त टक्कर
ट्राले-पिकअप की जबरदस्त टक्कर Social Media
राजस्थान

ट्राले-पिकअप की जबरदस्त टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 11 की मौत

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। राजस्थान के जोधपुर जिले में आज सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है और 11 लोग इस हादसे के शिकार हुए, तो वहीं 3 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना सामने आई है।

ट्राले-पिकअप की जबरदस्त टक्कर :

बताया जा रहा है कि, आज शनिवार सुबह 9 बजे के आस-पास यह हादसा जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके में मेगा हाई-वे पर सोईन्तरा गांव के पास हुआ है, यहां दो वाहनों एक ट्राले और एक पिकअप की जबरदस्त टक्कर हुई। मृतकों में कुल 11 लोग हैं, जिनमें से 4 पुरुष 6 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं, सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, हादसे के शिकार हुए लोगों ने एक नवविवाहित जोड़ा यानी दूल्हा-दुल्हन भी बताए जा रहे हैं और इनकी शादी 27 फरवरी को हुई थी। ये इनकेे परिवार के साथ रामदेवरा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी :

हादसा होने के बाद वहां कोहराम मच गया, तो वहीं मौके पर शेरगढ़ पुलिस पहुंची और क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है एवं घायलों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया है।

हादसे पर CM गहलोत ने जताया दुःख :

इस दर्दनाक सड़क हादसे पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुःख जताया है, उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- "शेरगढ़ क्षेत्र के बालोतरा-फलौदी मेगा हाइवे पर जोधपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बारे में जानकर गहरा दुःख हुआ, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उन्हें इस दुःख को सहने की शक्ति दे, मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT