किसी भी अपराधी को नहीं जाएगा बख्शा : 
अशोक गहलोत
किसी भी अपराधी को नहीं जाएगा बख्शा : अशोक गहलोत Social Media
राजस्थान

किसी भी अपराधी को नहीं जाएगा बख्शा : अशोक गहलोत

News Agency, राज एक्सप्रेस

जयपुर, राजस्थान। प्रदेश में राज्य सरकार के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा रुख अपनाने से इन दिनों पुलिस ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है और वह सैंकड़ों पुलिसकर्मियों की टीमें बनाकर अपराधियों के घरों पर एक साथ दबिश देकर कई जिलों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सैंकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

श्री गहलोत ने कहा कि आठ जिलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त चार सौ से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार, अवैध धन, मादक पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं वाहन जब्त किए हैं।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर जिला पुलिस ने सोमवार को दूसरे दिन भी हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ जारी रही और इस कार्रवाई में 408 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

इससे बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिला पुलिस के 1600 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की टीम ने रविवार अलसुबह संगठित अपराधों से जुड़े 331 से ज्यादा बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर आनंदपाल सिंह, रोहित गोदारा, लॉरेंस विश्नोई गैंग के सक्रिय बदमाश और बाबा राणा गैंग के मुखिया समेत 180 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, हथियार एवं वाहन जप्त किए गए।

गत ग्यारह मार्च को भी जोधपुर पुलिस आयुक्तालय के दोंनों जिलों में 580 पुलिसकर्मियों की टीमों ने एक साथ दबिश देकर 195 हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधियों के घरों पर दबिश देकर 67 अपराधियों को पकड़ा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT