पहाड़ी ढहने से हुआ हादसा
पहाड़ी ढहने से हुआ हादसा Social Media
राजस्थान

राजस्थानः गरबे के दौरान पहाड़ी के ढहने से हुआ हादसा

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। राजस्थान के उदयपुर जिले के सराड़ा क्षेत्र के माण्डवा गांव में अचानक पहाड़ी ढहने से हादसा हुआ। यह हादसा उस दौरान हुआ जब बालिकाएं गरबा कर रही थीं। जिसकी चपेट में आने से दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य चार बच्चियों को ग्रामीणों ने बचा लिया गया और इलाज के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहाड़ी कमजोर होने से हुआ हादसाः

यह हादसा बारिश की वजह से पहाड़ी कमजोर होने से खिसक गई थी, जिसके कारण अचानक ढह गई और हादसा हो गया।

कैसे हुआ हादसाः

जानकारी के मुताबिक, सराड़ा क्षेत्र के माण्डवा गांव में नवरात्रि पर नाहरसिंह माता मंदिर से लगी पहाड़ी पर गुरूवार रात गरबे का कार्यक्रम चल रहा था। ग्रामीण भी वहां गरबा देख रहे थे, तब ही अचानक पहाड़ी एक हिस्सा भपभराकर ढह गया। जिससे पहाड़ी के गिरने गरबा खेल रही बालिकाएं दब गई, जिसमें मौके पर ही दो बालिकाएं नर्बदा(11 साल) और गीता मीणा(10 साल) की मौत हो गई , बाकि अन्य चार बच्चियों को ग्रामीणों ने बचा लिया गया और जिन्हें मामूली चोटें आने पर इलाज के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ना कोई सुरक्षा थी ना कोई प्रशासनिक व्यवस्थाः

गरबे के आयोजकों द्वारा ना कोई सुरक्षा व्यवस्था करवाई गई थी ना कोई प्रशासनिक अमला वहां मौजूद था। जो हादसे की जिम्मेदारी ले सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT