गहलोत को अस्पताल से छुट्टी मिली
गहलोत को अस्पताल से छुट्टी मिली Social Media
राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अस्पताल से मिली छुट्टी

Author : News Agency

जयपुर, राजस्थान। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल से आज छुट्टी मिल गई। श्री गहलोत को मेडिकल बोर्ड की सहमति के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को श्री गहलोत को सीने में दर्द होने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हृदय की मुख्य धमनी में ब्लॉकेज मिलने पर एंजियोप्लास्टी की गई थी। अब मुख्यमंत्री की सारी मेडिकल रिपोर्टें सामान्य है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा सुधीर भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की जांच की गई सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आई और उन्हें चौबीस घंटे अस्पताल में ऑब्जरवेशन में रखने के बाद उनके स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। छुट्टी मिलने के बाद श्री गहलोत की पोती काश्विनी ने अस्पताल से निकलने से पहले उन्हें तिलक लगाया।

श्री गहलोत के घर पहुंचने पर मुंबई से आई उनकी बेटी सोनिया ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत ने प्रसाद खिलाया जबकि श्री गहलोत ने काश्विनी को दुलारा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा एवं श्री गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने मुख्यमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मोती डूंगरी गणेश मंदिर में प्रार्थना भी की। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अस्पताल में डा शर्मा, श्री वैभव गहलोत, सरकारी मुख्य सचेतक डा महेश जोशी तथा कुछ अन्य विधायक भी मौजूद थे।

डॉ. भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को अभी सप्ताह-दस दिन के लिए आराम की जरुरत रहेगी और इस दौरान एसएमएस चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इलाज के दौरान एमएमएस टीम पर पूरा भरोसा जताया और कहा था कि उन्हें एमएमएस चिकित्सकों पर पूरा भरोसा हैं और वह बिना किसी दबाव के इलाज करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इलाज शुरु किया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी के बाद उनके स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हुआ और उनकी सारी मेडिकल रिपोर्टें सामान्य आ गई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस तरह एसएमएस के चिकित्सकों पर भरोसा जताने एवं उनके सफल इलाज के बाद लगा कि एसएमएस चिकित्सकों की टीम सबसे अच्छी हैं और लोगों में यह संदेश भी गया हैं कि एसएमएस सबसे अच्छा अस्पताल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT