CM गहलोत के करीबियों पर IT का शिकंजा
CM गहलोत के करीबियों पर IT का शिकंजा Sicial Media
भारत

राजस्थान सियासी शह-मात खेल के बीच CM गहलोत के करीबियों पर IT का शिकंजा

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। राजस्थान में सियासी संकट व शह-मात के खेल के बीच आयकर विभाग की एंट्री हो गई है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 2 करीबी नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम CM गहलोत के खास व कांग्रेस के बड़े नेता धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के प्रतिष्ठान और घर पर छापा मारा। बड़े हवाला कारोबार के अंदेशे पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने इन नेताओं के घरों और प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया गया है कि, आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने राजधानी जयपुर के अलावा प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी छापेमारी की कार्रवाई की है।

ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ :

CM अशोक गहलोत के करीबी और ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर सोमवार सुबह IT की टीम पहुंची, उनके घर और दफ्तरों पर छापेमारी चल रही है। राजीव अरोड़ा के अलावा धर्मेंद्र राठौड़ के आवास और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि, राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ से देश के बाहर किए गए ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ की जा रही है।

खास बात है कि, इस छापेमारी को लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई, आयकर विभाग की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस के साथ छापेमारी को अंजाम दे रही है।

CM गहलोत के बेटे के बिजनेस पार्टनर पर ED की छापेमारी :

इन नेताओं के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बिजनेस पार्टनर रविकांत शर्मा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। इस दौरान रविकांत शर्मा से विदेश से आए करोड़ों रुपये के बारे में पूछताछ की जा रही है, पिछले दिनों ही ED ने रविकांत शर्मा को नोटिस भेजा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT