किसान ऐसे घर वापस नहीं जाएगा: राकेश टिकैत
किसान ऐसे घर वापस नहीं जाएगा: राकेश टिकैत Social Media
भारत

किसान ऐसे घर वापस नहीं जाएगा, सरकार से पूरा हिसाब-किताब लेकर ही जाएगा: राकेश टिकैत

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेतृत्‍व में दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए आंदोलनकारी किसान MSP पर कानून बनाए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। अब आज बुधवार को दोपहर के समय 2 बजे संयुक्‍त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक होगी, जिसमें आगे की रूप रेखा पर फैसला लिया जाएगा। इस बीच बैठक को लेकर BKU के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है।

किसान ऐसे घर वापस नहीं जाएगा :

दरअसल, आज बुधवार को आयोजित होने वाली SKM की बैठक से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत का आंदोलन खत्‍म करने को लेकर यह बयान आया है कि, ''सरकार ने अभी तक ट्रैक्‍टरों से 10 साल का प्रतिबंध हटाने समेत कई चीजें स्‍पष्‍ट नहीं की हैं। किसान ऐसे घर वापस नहीं जाएगा। सरकार से पूरा हिसाब किताब लेकर ही जाएगा।'' इस दौरान राकेश टिकैत द्वारा आगे यह भी कहा है कि, ''बुधवार को होने वाली बैठक में सरकार की इन सभी बातों को रखा जाएगा। सरकार केवल चिठ्ठियों का आदान प्रदान कर रही है।''

किसान नाराज हो गया तो हालात बदल सकते हैं :

इतना ही नहीं बल्कि उन्‍होंने सरकार को धमकी भी दी है कि, ''अगर किसान नाराज हो गया तो हालात बदल सकते हैं। बैठक में किसानों पर दर्ज मुकदमों पर चर्चा की जाएगी, अभी से आंदोलन वापस लेने की गारंटी नहीं दी जाती है।''

तो वहीं, BKU के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही कि, ''सरकार की ओर से प्रस्ताव मिले हैं, कुछ असहमतियों से सरकार को अवगत करा दिया है, कमेटी, मुकदमें जैसी भाषा पर किसानों को एतराज है। बुधवार को नए प्रस्ताव मिलेंगे। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। फिलहाल आंदोलन खत्‍म करने जैसी कोई बात तय नहीं हुई है, यह बात किसानों को गुमराह करने के लिए उड़ाई जा रही है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT