शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोले राउत
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोले राउत Social Media
भारत

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोले राउत, कहा- बैठक में 6 प्रस्ताव पास हुए

Sudha Choubey

मुंबई, भारत। विधानपरिषद चुनाव के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में आया भूचाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शनिवार को शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात हुई, बैठक में तीन बड़े प्रस्ताव भी पारित किए गए। उद्धव ठाकरे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न होने के बाद शिवसेना भवन से रवाना हो गए।

बैठक में 6 प्रस्ताव पास हुए हैं: संजय राउत

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संजय राउत ने कहा कि, "बैठक में 6 प्रस्ताव पास हुए हैं...जिन लोगों ने, चाहे वे कितने भी बड़े नेता हों, जिसने शिवसेना के साथ गद्दारी या बेईमानी की है उन पर कठोर कार्रवाई करने के सर्वाधिकार हमने एक प्रस्ताव के माध्यम से उद्धव ठाकरे साहब को दिए हैं।"

संजय राउत ने आगे कहा कि, "उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, जो लोग छोड़कर गए हैं, वे शिवसेना के नाम से वोट मत मांगे और अगर वोट मांगते हैं, तो अपने खुद के बाप के नाम पर मांगे। शिवसेना के बाप बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट मत मांगे।"

आज बैठक में हमने मौजूदा स्थिति पर चर्चा की: बालासाहेब थोराट

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि, "आज बैठक में हमने मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। हमारे लोग स्थिति पर काम कर रहे हैं। MVA सरकार काम कर रही है और काम करती रहेगी। हमारी सरकार अल्पमत में नहीं है। दिल्ली से हमारी पार्टी की कानूनी टीम भी हमारी मदद कर रही है।"

वहीं, सेना भवन में शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए, उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर जोरदार हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि, एकनाथ शिंदे को हमने बड़ी जवाबदारी दी थी। वे बालासाहेब ठाकरे के नाम के बिना वोट मांगकर दिखाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT