मंत्री व सांसद खुशी के जश्‍न में भूले सोशल डिस्टेंसिंग
मंत्री व सांसद खुशी के जश्‍न में भूले सोशल डिस्टेंसिंग Social Media
दक्षिण भारत

आंध्र प्रदेश : मंत्री व सांसद खुशी के जश्‍न में भूले सोशल डिस्टेंसिंग

Priyanka Sahu

आंध्र प्रदेश, भारत। देश में महामारी का कहर थम नहीं रहा है, रोजाना कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है और कोरोना बचाव का एकमात्र उपाय दो गज की दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग है, जिसका सभी को पालन करना है, लेकिन इसके बावजूद भी लापरवाही कर रहे हैं। आम लोगों के अलावा अब तो नेता तक इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अब ताजा खबर आंध्र प्रदेश से सामने आई है।

पार्टी कार्यालय में इकट्ठा हुए कार्यकर्ता :

दरअसल खबर ये है कि, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी युवजन श्रमिक रायथू (YSR) कांग्रेस की सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है और इसकी खुशी होना पार्टी के लिए जाहिर है। खुशी के जश्‍म में पार्टी के मंत्री और सांसदों ने विशाखापट्टनम के पार्टी कार्यालय में बहुत सारे कार्यकर्ताओं इकट्ठा हुए तथा केक काटा गया और खुशी के माहौल में वे ये तक भूल गए कि, इन दिनों कोरोना महामारी का दौर है।

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां :

इस दौरान आंध्र प्रदेश के मंत्री, सांसद और नेता सरकार का एक साल पूरे होने के जश्न में सोशल तक भूल गए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खूब जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के टूरिज्म मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव और विशाखापट्टनम के सांसद एमवीवी सत्यनारायणा ने यहां पार्टी कार्यक्रम में सरकार के एक साल पूरे होने पर रखे गए कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

वीडिया आया सामने :

हालांकि, इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, पार्टी के इस कार्यक्रम में काफी सारे कार्यकर्ता नजर आ रहे है, और फूल-मालाओं से स्‍वागत होने के बाद वो केक काटा गया हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्‍कुल भी पालन नहीं हुआ और न ही सभी ने मास्क लगाया, गिने-चुने लोगों ने ही मास्क लगा रखे हैं। यहां तक टूरिज्म मंत्री ने भी खुद अपना मास्क मुंह पर लगाने के बजाय अपने हाथ में लटका कर रखा है। यहां देखें वीडियों-

आंध्र प्रदेश में कोरोना की स्थिति :

आंध्र प्रदेश में अगर कोरोना की स्थिति के बारे में बात करें तो यहां पर भी कोरोना का कहर बरकरार है और कोरोना संक्रमण के मामले 4,000 से ज्यादा हैं व मरने वालों का आंकड़ा 70 के पार हो चुका है और यहां स्थिति काफी चिंताजनक है। इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश सचिवालय कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT