Jewelry Shop Theft Case
Jewelry Shop Theft Case Social Media
दक्षिण भारत

तमिलनाडु: लुटेरों ने पहचान छुपाने का निकाला नया तरीका-करोड़ों की चोरी

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • तिरुचिरापल्ली में ललिता ज्वेलर्स शॉप से डायमंड, गोल्ड की चोरी।

  • 13 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लेकर लुटेरे हुए फरार।

  • CCTV फुटेज में 2 बदमाश ऐनिमल मास्क पहनकर बैग ले जाते हुए आए नजर।

  • चाेेरों को पकड़ने के लिए बनाई गईं 7 टीम, जांच में जुटी पुलिस।

राज एक्‍सप्रेस। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की बड़ी वारदात (Jewelry Shop Theft Case) सामने आई है, लेकिन बदमाशों ने अपनी पहचान को छुपाने के लिए एक नया तरीका अपनाया, दरअसल यह लुटेरे तिरुचिरापल्ली में स्थित ललिता ज्वेलर्स में जब चोरी करने गए, तो इन लोगों ने बाघ और बैल का मास्क पहना हुुआ था।

ज्वेलरी की कीमत 13 करोड़ :

बताया जा रहा है, बुधवार 2 अक्‍टूबर को सुबह चतीरम बस स्टैंड के पास स्थित ललिता ज्वेलर्स में दो चोर दीवार में छेद करके इस दुकान के अंदर पहुंचेे और लगभग 13 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। ललिता ज्वेलर्स के चेयरमैन ने कहा-

''डायमंड, गोल्ड और प्लैटिनम ज्वेलरी उन नकाबपोश लोगों द्वारा ले ली गई, जिन्होंने ज्वेलरी स्टोर में प्रवेश किया था।''
ललिता ज्वेलर्स के चेयरमैन किरण कुमार

जब सुबह ज्वेलरी शॉप के स्टाफ ने दुकान खोली, तो पता चला यहां चोरी हुई है। इसकी सूचना पुलिस को दी, चोरी की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची हुई पुलिस का कहना है कि, चोरी की ये वारदात देर रात करीब 2-3 बजे के बीच हुई है।

CCTV फुटेज के जरिए की जा रही जांच :

ज्वैलरी की दुकान पर लगे CCTV फुटेज में चोरों की सारी वारदातों को पता चला, जिसमें लुुटेरे ऐनिमल मास्क पहने हैं और बैग में ज्वैलरी रखकर ले जा रहे हैं। इन्हींं फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है व चोरों का सुराग लगाया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने 7 टीमें भी तैयार की हैं, स्नीफर कुत्तों एवं फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि, चोरी करने वाले लुुटेरें जल्‍द ही पकड़े जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT