केदारनाथ धाम यात्रा में तीन और श्रद्धालुओं की हुई मौत
केदारनाथ धाम यात्रा में तीन और श्रद्धालुओं की हुई मौत Social Media
भारत

केदारनाथ धाम यात्रा में दिल का दौरा पड़ने से तीन और श्रद्धालुओं की हुई मौत

Author : Sudha Choubey

Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केदारनाथ यात्रा के दौरान तीन और यात्रियों की मौत की जानकारी सामने आई है। बता दें, बीते दिन बुधवार को भी यात्रा के दौरान तीन और यात्रियों की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को इसके आंकड़े जारी किए गए।

बता दें कि, केदारनाथ की यात्रा इसी महीने 6 मई को शुरू हो गई थी। वहीं, लगातार हुई बारिश के चलते केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ गई, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ धाम में ठंड का प्रकोप ज्यादा है। अभी मई माह में ही धाम में जनवरी और फरवरी वाली ठंड महसूस की जा रही है।

वहीं, मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें ग्वालियर के ऋषि भदौरिया (65 साल), मध्य प्रदेश स्थित गुना के शंभू दयाल यादव (66 साल) और उत्तर प्रदेश स्थित दीनामगण के कलाम नाथ भट्ट (60 साल) की मौत हुई है। बुधवार को कुल 1076 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार भी कराया गया, जिसमें 773 पुरुष तथा 303 महिलाएं शामिल हैं।

कुल 37 तीर्थयात्रियों की हो चुकी है मौत:

रुद्रप्रयाग ज़िला प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 25 मई को दिल का दौरा पड़ने से 3 लोगों की मौत हो गई। अब तक कुल 37 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 25 मई को कुल 14, 301 श्रद्धालुओं ने भगवान केदार के दर्शन किए। इसमें 8,405 पुरूष, 5,694 महिलाओं और 202 बच्चों ने दर्शन किए। ऐसे में अब तक यात्रा शुरू होने के बाद केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की कुल संख्या 3,35,134 हो गई है।

इलाके में हुई दो सड़क दुर्घटना:

वहीं, जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि, बीते दिन बुधवार को दो सड़क हादसे भी हुए हैं। अच्छी बात ये रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 6 लोग घायल हो हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT