हिमाचल प्रदेश के मंडी में दर्दनाक हादसा
हिमाचल प्रदेश के मंडी में दर्दनाक हादसा Social Media
भारत

हिमाचल प्रदेश के मंडी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर घर में अचानक जा घुसा ट्रक, तीन की मौत

Author : Sudha Choubey

मंडी, भारत। देश के किसी न किसी राज्य से रोजाना हादसे की खबर सामने आती रहती है। ताजा हादसे की खबर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से सामने आई है। बता दें, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज यानी मंगलवार सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक घर के अंदर अनियंत्रित होकर ट्रक जा घुसा। घर में ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी आशीष शर्मा ने बताया:

मंडी जिले के एडिशनल एसपी आशीष शर्मा ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए बताया कि, घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

बता दें कि, इसी तरह पिछले महीने मंडी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक जीप खाई में गिर गई थी, जिसमें 34 वर्षीय मां और 11 वर्षीय बेटे की मौत हो गई थी।

कुल्लू में हुआ था बस हादसा:

बताते चलें कि, रोजाना किसी न किसी राज्य से हादसे की खबर सामने आती रहती है। बीते दिन कुल्लू की सैंज घाटी में एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 45 लोग सवार थे। जंगला नाम की जगह पर जब ये बस पहुंची, तो अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT