चंदौली के जफरपुर गांव के पास मालगाड़ी के डिब्‍बे पटरी से उतरे
चंदौली के जफरपुर गांव के पास मालगाड़ी के डिब्‍बे पटरी से उतरे Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश में चंदौली के जफरपुर गांव के पास मालगाड़ी के डिब्‍बे पटरी से उतरे

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देश में महामारी कोरोना के संकटकाल के दौर में अनहोनी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कई राज्यों में लगातार बड़े-बड़े हादसे और दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस बीच अब सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश से खबर सामने आई है कि, चंदौली के जफरपुर गांव के पास इलाहाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर आ रही एक माल गाड़ी के कुछ डिब्‍बे पटरी से उतर गए।

मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे :

बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश में चंदौली के जफरपुर गांव के पास आज बुधवार को सुबह 6.40 बजे के करीब इलाहाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर आ रही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई और इस दौरान मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। तो वहीं, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण अन्य सवारी ट्रेनें भी बाधित हुई है। इस दौरान जैसे ही रेलवे विभाग के अधिकारियों को मालगाड़ी के बेपटरी होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया, सूचना पाते ही आनन-फानन अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया।

ट्रेनों का रूट बाधित हो गया :

मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का रूट बाधित हो गया। पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं बाधित होने से ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। गनीमत की बात तो यह है कि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सीपीआरओ, ईसीआर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''इस रूट पर आ रही ट्रेनों को या तो डायवर्ट कर दिया गया है या फिर वह व्यास नगर के रास्ते दीन दयाल उपाध्याय नगर (पूर्व में मुगलसराय) पहुंच रही हैं।''

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि, मामले की जांच जारी है। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी, इस बीच ट्रैक को साफ करने का काम जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT