कानपुर हाईवे पर रोडवेज बस के टैंकर से टकराने से बड़ा हादसा
कानपुर हाईवे पर रोडवेज बस के टैंकर से टकराने से बड़ा हादसा Social Media
उत्तर प्रदेश

UP: आगरा में कानपुर हाईवे पर रोडवेज बस के टैंकर से टकराने से हुआ बड़ा हादसा

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • आगरा में कानपुर हाईवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा

  • कानपुर हाईवे पर रोडवेज बस की टैंकर से हुई टक्‍कर

  • सड़के हादसे में 2 लाेगों की मौत

  • हादसे के बाद घटनास्‍थल पर चीख-पुकार का माहौल

  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के आगरा में एत्मादपुर क्षेत्र में हाईवे पर आज गुरूवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, यहां एक रोडवेज की बस एक खड़े टैंकर से जा भिड़ी, जिससे यह हादसा हो गया और 2 लाेगों की मौत हो गई।

हादसे में 2 यात्रियों की हुई मृत्यु :

बताया जा रहा है कि, रोडवेज की बस फिरोजाबाद की ओर से आ रही थी, तभी आगरा में एत्मादपुर क्षेत्र में हाईवे पर यह बस आगे चल रहे टैंकर से टकरा गई। हादसा करीब 6:30 बजे हुआ। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार का माहौल बन गया। इसी बीच राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 2 यात्रियों की मृत्यु के अलावा कई यात्री घायल हो गए। 12 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दुर्घटना में दो यात्रियों की मृत्यु के साथ ही 12 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकतर यात्रियों को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। स्वजन को सूचना दी जा रही है। 
शिव आत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता

जो वहीं, एत्मादपुर क्षेत्र में हाईवे पर हुए सड़के हादसे के बारे में आगरा के CMO डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''आज सुबह करीब 6 बजे एक खड़े टैंकर से एक रोडवेज की बस टकरा गई। बस में 20-30 सवारी थे। अभी 9 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, 2 की हालत गंभीर है। हादसे में 2 की मृत्यु हो गई है। अधिक जानकारी एकत्रित की जा रही है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT