विधानसभा प्रभारी बैठक को संबोधित करते अमित शाह
विधानसभा प्रभारी बैठक को संबोधित करते अमित शाह Social Media
उत्तर प्रदेश

Varanasi : 'बूथ जीता तो चुनाव जीता' का मंत्र दिया अमित शाह ने

News Agency, राज एक्सप्रेस

वाराणसी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देते हुए पार्टी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मतदाताओं से जोड़ने के लिये 'बूथ जीता तो चुनाव जीता' का मंत्र दिया।

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे शाह ने राज्य की सभी 403 विघानसभा सीटों के भाजपा प्रभारियों और अन्य पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि पिछले चुनाव का परिणाम दोहराने के लिये बूथ लेवल तक जाना होगा। शाह की अध्यक्षता में देर शाम तक चली चुनावी मंथन बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान और लोक संपर्क सहित कुछ प्रमुख प्रस्ताव पारित किये गए।

बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) के अलावा पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) तथा केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सिंह ने बताया कि शाह ने पार्टी पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों को पहुंचाने का संदेश दिया। साथ ही सदस्यता अभियान के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं का नेटवर्क व्यापक करने की जरूरत पर भी शाह ने जोर देते हुये लोक संपर्क को प्रमुख हथियार बनाने की बात कही।

उन्होंने बताया कि, अभी चुनावी मंथन जारी रहेगा। इसके तहत शाह शनिवार को भी वाराणसी में विभिन्न बैठकों में शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह, भाजपा की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिये वाराणसी और आजमगढ़ में पार्टी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे।

शाह आज शाम यहां स्थित बाबतपुर हवाईअड्डे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हवाईअड्डे पर शाह का स्वागत किया। हवाईअड्डे से वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लिये रवाना हुए। इस दौरान शाह ने महामना मदनमोहन मालवीय की पुण्यतिथि के मौके पर विश्वविद्यालय परिसर के पास स्थित महामना की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT