उत्तर प्रदेश के CM योगी ने आज स्टाफ नर्सों को बांटे नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश के CM योगी ने आज स्टाफ नर्सों को बांटे नियुक्ति पत्र Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने आज स्टाफ नर्सों को बांटे नियुक्ति पत्र

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज रविवार को लोक भवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों के लिए चयनित 1,354 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने इस दिशा में काफी अच्छा काम किया :

स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि, "यह गर्व का विषय है कि उत्तर प्रदेश केन्द्र सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का बखूबी क्रियान्वयन कर रहा है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने भी इस दिशा में काफी अच्छा काम किया है, जो प्रदेश पहले देश के अंदर एक बीमारू राज्य माना जाता था। वह अब देश की दूसरी अर्थव्यवस्था और खुद को स्थापित करने की दिशा में तेजी से अग्रसर हुआ है।"

उत्तर प्रदेश में एक ओर 'मिशन रोजगार' के तहत पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ भर्तियां संपन्न हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर 'मिशन शक्ति' के माध्यम से मातृशक्ति को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को भी साकार किया जा रहा है। डबल इंजन की भाजपा सरकार है तो रोजगार भी है, सम्मान भी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, "आप लोगों का योगदान काफी महान है। कठिन से कठिन घड़ी में भी आप लोगों ने काफी डटकर काम किया। आप लोगों के दम पर ही अस्पतालों का महौल काफी बेहतर होता है। बीमार भी आपके व्यवहार से अपने को स्वस्थ्य महसूस कर लेता है।"

  • यह तो तय है कि, सिर्फ दवा से कोई भी व्यक्ति जल्दी ठीक नहीं होता है। अस्पताल या फिर मेडिकल कालेज का माहौल भी उसको जल्दी फिट होने में काफी मदद करता है। स्टाफ नर्स अस्पताल की रीढ़ हैं, स्वास्थ्य सेवा को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। इसकी विश्वसनीयता बढ़ाएं।

  • सभी स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया गया है, उसको वह अपने कार्यस्थल पर सामने लाएं। आप लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है। आप सभी चिकित्सकों के कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को राहत देने का काम करते हैं।

  • डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अस्पताल से जुड़े अन्य कर्मचारी अपना व्यवहार ठीक करें, अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ सद्भाव रखें। उनकी भावनाओं को समझें, यदि मरीज के प्रति स्टाफ का व्यवहार ठीक होगा तो उनकी मनोदशा बेहतर होगी और बीमारी का असर कम होगा।

  • बीएससी नर्सिंग करने वालों के लिए व्यवस्था बने, वे बीएससी के बाद एमएससी करें ताकि उत्तर प्रदेश से निकलने वाली नर्स देश के हर हिस्से में अपनी प्रतिभा दिखा सकें। जीएनएम करने वाले पोस्ट बीएससी नर्सिंग के लिए आगे बढ़े जहां हैं वहीं पर सीमित न रहें। भविष्य में हमें हर स्तर पर फैकल्टी की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT