CM योगी ने गोंडावासियों को एथेनॉल प्लांट की दी सौगात
CM योगी ने गोंडावासियों को एथेनॉल प्लांट की दी सौगात  Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने गोंडावासियों को एथेनॉल प्लांट की दी सौगात

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा में आज शनिवार को राज्‍य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बलरामपुर चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन कर गोंडावासियों को एथेनॉल प्लांट की सौगात दी है। इस दौरान उन्‍होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/चेक भी वितरित किए हैं।

इसके विकास से यह क्षेत्र जगमगाएगा :

दरअसल, जनपद गोण्डा में 450 करोड़ रूपए की लागत से 65.61 एकड़ में विस्तृत 350 KLD प्रतिदिन क्षमता के एथेनॉल प्लांट के शिलान्यास के बाद CM योगी आदित्‍यनाथ ने अपने संबोधन में कहा- इन सभी कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर आप सबको हृदय से बधाई देता हूं सभी किसान भाइयों का हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। आज हम आपको एशिया के सबसे बड़े एथेनॉल प्लांट के शिलान्यास के कार्यक्रम के साथ जोड़ रहे हैं। यहां पर चीनी मिल की क्षमता के उत्पादन को भी बढ़ा रहे हैं। 15 मेगावॉट की बिजली के उत्पादन का नया संयंत्र लग रहा है। इसके विकास से यह क्षेत्र जगमगाएगा।

यहां पर चीनी मिल की क्षमता को 3,200 टीसीडी से बढ़ाकर 4,000 टीसीडी किया गया है, अब इसमें 40,000 कुंतल गन्ना पेराई क्षमता का विस्तार होगा।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

इस दौरान जनपद गोंडा में CM योगी आदित्यनाथ द्वारा आगे यह भी बताया गया कि, ''आज चीनी मिलों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर हो रहा है। गोण्डा जनपद में अकेले गेहूं का ही 92,000 कुंतल का क्रय हुआ है। इसमें MSP के तहत भुगतान किसान के खाते में सीधे गया है।''

  • एथेनॉल प्लांट लगने से अब अन्नदाता किसान गन्ना उत्पादन के साथ डीजल व पेट्रोल के उत्पादन में भी सहयोग कर सकेगा।

  • अन्नदाता किसान के एथेनॉल उत्पादन से जुड़ने से पहले जो पैसा विदेशों में जाता था, अब वह किसानों के खाते में जाएगा।

  • इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आभारी हैं। किसान खुशहाल होगा तो देश स्वत: खुशहाल हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT