मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्‍या में लता मंगेशकर चौक का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्‍या में लता मंगेशकर चौक का किया लोकार्पण Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्‍या में लता मंगेशकर चौक का किया लोकार्पण

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 28 सितंबर को जनपद अयोध्या में 'भारत रत्न' स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (दीदी) की 93वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया।

लोकार्पण समारोह में यह मंत्री व नेेता रहे मौजूद :

लता मंगेश्कर चौक के लोकार्पण समारोह के मौके पर CM योगी आदित्‍यनाथ के साथ केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई मंत्री व नेता एवं लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा मंगेशकर, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित कुछ चुनिंदा संत-धर्माचार्य मौजूद रहे।

'लता मंगेशकर चौक' के लोकार्पण कार्यक्रम में CM योगी ने कहा, ''चौक में 92 कमल उनके 92 वर्षों के जीवन की यात्रा को प्रतिध्वनित करते हैं। संगीत के 7 स्वरों का प्रतिनिधित्व करते हुए निरंतर भगवान राम के भजन लता दीदी के श्रीमुख से वहां पर लोगों को सुनते हुए दिखाई देंगे।''

बता दें कि, लता मंगेशकर चौक का निर्माण 7.9 करोड़ की लागत से हुआ है, अब स्मृति चौक पर लता मंगेशकर के भजन गूंजेंगे, मां शारदा की वीणा सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी। इस दौरान 14 टन वजनी वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है, जिसे कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से 70 लोगाें ने मिलकर एक माह में वीणा बनाया है। वीणा की डिजाइन पद्म पुरस्कार विजेता राम सुतार ने बनाई है। वीणा के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित हैं। लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को चौक में दर्शाया गया है।

PM मोदी देंगे अपना वीडियो संदेश :

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश देंगे। इससे पहले आज बुधवार को सुबह करीब आठ बजे प्रधाामंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर लता दीदी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया था। साथ ही अपने इस ट्वीट में लिखा- ऐसा बहुत कुछ है, जो मुझे याद है... अनगिनत बातचीत में वो मुझ पर स्नेह बरसाता रही हैं। मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। यह उनके प्रति एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT