हाथरस कांड में फंडिंग खुलासे के बाद षडयंत्रकारियों को योगी की सख्‍त चेतावनी
हाथरस कांड में फंडिंग खुलासे के बाद षडयंत्रकारियों को योगी की सख्‍त चेतावनी Social Media
उत्तर प्रदेश

हाथरस कांड में फंडिंग खुलासे के बाद षडयंत्रकारियों को योगी की सख्‍त चेतावनी

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को तूल देने के मामले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ षडयंत्रकारियों पर जमकर भड़के हैं। दरअसल, हाथरस कांड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है कि, उत्तर प्रदेश में दंगा भड़काने के लिए मॉरिशस से 50 करोड़ की फंडिंग की गई है। इस बात का खुलासा होने के बाद योगी सरकार ने सख्‍त लहजे में चेतावनी दी है।

किसी की भी साजिश नहीं होगी सफल :

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, हम किसी की भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे। हम किसी के भरोसे के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देंगे।

हम किसी भी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे। हम ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे, जो समाज में विद्वेष पैदा करके विकास को रोकना चाहते हैं। अब उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ

12 नए एयरपोर्ट पर का काम शुरू :

इस दौरान CM योगी ने ये भी बताया कि, आजादी के बाद सिर्फ दो एक्सप्रेसवे बन पाया था, लेकिन तीन सालों में तीन नए एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। 2014 तक यूपी में सिर्फ दो एयरपोर्ट काम कर रहे थे, अब 7 एयरपोर्ट काम कर रहे हैं, 12 नए एयरपोर्ट पर का काम शुरू हो गया है।

लोग षड्यंत्र करने का काम रहे :

सीएम योगी ने कहा कि, "सरकार विकास के काम में लगी हुई है, तो वहीं ये लोग षड्यंत्र करने का काम कर रहे हैं। कोरोना से जंग के दौरान इनमें से एक भी चेहरा जनता के बीच नहीं था।"

सूत्रों के अनुसार, ईडी की शुरुआती जांच में ये पता चला कि हाथरस कांड की आड़ में जातीय हिंसा फैलाने के लिए मॉरीशस से 50 करोड़ रुपए की फंडिंग की गई है। इसके अलावा और भी फंडिंग की गई है, जो 100 करोड़ से अधिक रुपए की थी। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT