मथुरा में सीएनजी पंप के पास एक गोदाम आग की लपटों से घिरी
मथुरा में सीएनजी पंप के पास एक गोदाम आग की लपटों से घिरी Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सीएनजी पंप के पास एक गोदाम आग की लपटों से घिरी

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देशभर में आग की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन कहीं न कहीं एवं किसी न किसी राज्‍य में लगातार आगजनी की घटना हो रही है। अब ताजा खबर उत्तर प्रदेश के मथुरा से सामने आई है कि, यहां दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएनजी पंप के पास आग ने तहलका मचाया।

सीएनजी पंप के पास एक गोदाम में लगी आग :

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएनजी पंप के पास एक गोदाम है, इसी गोदाम को आग ने निशाना बनाया और धू-धू कर भभकने लगी। इस दौरन आग की घटना की सामने आई तस्‍वीरों को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सीएनजी पंप के पास गोदाम में भीषण आग लगी। आग वाली घटनास्‍थल पर दूर से ही आग की बड़ी-बड़ी लपटे और आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आ रहा है।

मौके पर पहुंची दमकल की टीमें :

सीएनजी पंप के पास गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि, ''दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया है। जांच के बाद ही आग लगने की वजह पता चल पाएगी।''

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मथुरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएनजी पंप के पास गोदाम में अचानक आग लग गई है। आग को गोदाम ने अपनी चपेट में ले रखा है। चूंकि सीएनजी पंप पास में है, लिहाजा दमकल और पुलिस मौके पर हैं ताकि किसी भी बड़ी घटना को होने से टाल सके।

बता दें कि, इससे पहले आज ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में जाजमऊ के शीतला बाजार में एक सुप्रीम प्लाईवुड के गोदाम में भयंकर आग लगी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT