JNU में दे दो पश्चिमी UP को 10% आरक्षण, सबका इलाज कर देंगे : संजीव
JNU में दे दो पश्चिमी UP को 10% आरक्षण, सबका इलाज कर देंगे : संजीव Social Media
उत्तर प्रदेश

JNU में दे दो पश्चिमी UP को 10% आरक्षण, सबका इलाज कर देंगे : संजीव

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को एक रैली संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि अगर चाहते हैं कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में देश विरोधी नारेबाजी न हो तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 10 फीसदी आरक्षण दे दीजिए। मोदी सरकार के मंत्रियों के निशाने पर इन दिनों जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और जामिया मिल्लिया इस्लामिया है।

जेएनयू और जामिया में बीते दिनों हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर संजीव बालियान ने कल मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान संजीव बालियान ने कहा,

'मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा, जो जेएनयू, जामिया में देश के विरोध में नारे लगाते हैं इनका इलाज एक ही है, पश्चिम उत्तर प्रदेश का वहां 10 फीसदी आरक्षण करवा दो, सबका इलाज कर देंगे, किसी की जरूरत नहीं पड़ने की।'

कुछ दिन पहले भी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA ) के समर्थन में सहारनपुर में आयोजित रैली में संजीव बालियान ने कहा था कि,

एनपीआर के बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। भारत क्या धर्मशाला है, जहां आने-जाने और रहने की इच्छा रखने वालों का कोई आंकड़ा न हो? इसमें क्या समस्या है? अखिलेश यादव कहते हैं कि वह एनपीआर के लिए नामांकन नहीं करेंगे। विपक्ष के अन्य नेता भी यही दावा कर रहे हैं। अगर आपने पंजीकरण नहीं कराया तो आपको चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा। मोदी और योगी राज में कानून का राज है। संकट पैदा करने वालों से उसी प्रकार निपटा जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT