उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Social Media
उत्तर प्रदेश

लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर/लखनपुर करने की मांग पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, कही यह बात

Sudha Choubey

लखनऊ, भारत। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का नाम बदलने की मांग एक बार फिर उठ गई है। इस बार यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangam Lal Gupta) ने ये मांग उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्टी लिखकर लखनऊ का नाम बदलने की मांग की है। अब इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कही यह बात:

लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर/लखनपुर करने की मांग पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "ऐतिहासिक रूप से लखनऊ लखनपुर के नाम से ही जाना जाता है लेकिन अब ये लखनऊ के नाम से जाना जा रहा है और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सामने लक्ष्मण जी की दिव्य प्रतिमा स्थापित होगी।"

बता दें कि, यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangam Lal Gupta) ने लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर/लखनपुर करने की मांग की है। इसको लेकर भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेटर लिखा है।

सांसद संगम लाल गुप्ता ने लिखा लेटर:

भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने लेटर में लिखा है, "उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिसे स्थानीय मान्यता के अनुसार त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने अयोध्या नरेश के तौर पर लक्ष्मण जी को भेंट कर दिया था। इसी के बाद इसका नाम लखनपुर और लक्ष्मणपुर रखा गया था। मगर 18वीं सदी में नवाब ने इसका नाम बदलकर लखनऊ कर दिया था।"

वहीं, भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि, "मुगलों के दौर में भी लखनऊ को लक्ष्मणपुर ही कहा जाता था। बाद में मुगलों ने इसका नाम बदलकर लखनऊ कर दिया। इसलिए में सरकार से मांग करता हूं कि, इसका नाम बदलकर लक्ष्मणपुर या लखनपुर कर दिया जाए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT