अयोध्या राम मंदिर: रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक-5 को होगा भूमि पूजन
अयोध्या राम मंदिर: रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक-5 को होगा भूमि पूजन Social Media
उत्तर प्रदेश

अयोध्या राम मंदिर: रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक-5 को होगा भूमि पूजन

Priyanka Sahu

अयोध्या। करोड़ों लोगों की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम का अयोध्या में बनने वाले भव्‍य मंदिर की स्थापना को लेकर उत्सुकता है, हालांकि अयोध्या में बनने वाले भव्‍य राम मंदिर निर्माण और उससे संबधित फैसलों को लेकर आज 18 जुलाई को अयोध्या के सर्किट हाउस में 'रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की बैठक हो रही है।

गोपाल दास की अध्यक्षता में बैठक :

'रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की बैठक अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा, राम जन्म भूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा एवं ट्रस्ट के 12 सदस्य मौजूद हैं, इसके अलावा 3 सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर हैं।

5 अगस्त को होगा भूमि पूजन कार्य :

वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, अगस्त महीने की पांच तारीख को भूमि पूजन का कार्य होगा। PM मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने बताया था कि, ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर आधारशिला रखने के मौके पर राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किया है।

जानकारी के अनुसार, नृपेंद्र मिश्रा के साथ बड़े इंजीनियरों का एक दल भी अयोध्या में है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों को देखेगा। राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या में ही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT