रवि किशन के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का निधन
रवि किशन के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का निधन Social Media
उत्तर प्रदेश

रवि किशन के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। गोरखपुर के माननीय सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि, भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का निधन हो गया है।

बता दें कि, रवि किशन शुक्ला के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का अचानक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। अभिनेता के भाई ने मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर की जानकारी भी खुद रवि किशन ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी है। बता दें, रामकिशन शुक्ला की आज दोपहर में अचानक तबीयत बिगड़ी सीने में दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिछले 18 वर्षों से वे रवि किशन प्रोडक्शन का काम देख रहे थे। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के रामकिशन का एक 25 वर्षीय पुत्र है, जो गवर्मेंट जॉब में है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

रवि किशन शुक्ला ने शेयर किया पोस्ट:

रवि किशन शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बड़े भाई की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "दुःखद …मेरे बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला जी का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है । महादेव से प्रार्थना है की अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति। अभिनेता के पोस्ट पर फैंस राम किशन शुक्ला को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवि किशन शुक्ला के भाई रामकिशन शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "गोरखपुर के माननीय सांसद श्री रवि किशन जी के अग्रज श्री रामकिशन शुक्ला जी का निधन अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT