Road Accident: हापुड़ में खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार
Road Accident: हापुड़ में खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार Social Media
उत्तर प्रदेश

Road Accident: हापुड़ में खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत, CM योगी ने जताया दुख

Sudha Choubey

हापुड़, भारत। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया जिससे यहां हड़कंप मच गया, हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। सभी शादी समारोह से लौट रहे थे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के इटावा से सड़क हादसे की खबर सामने आई थी, जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं।

मिली जानकारी एक अनुसार, यूपी के हापुड़ में तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, ढाई वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एसपी ने बताया:

यहां के एसपी ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए बताया कि, "हापुड़ में हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है। दो महिला और दो पुरुष हैं। फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है जिसको अस्पताल में भेजा गया है। यह सभी मुरादाबाद के रहने वाले हैं। परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सीएम योगी ने जताया दुख:

वहीं, हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

ऐसे हुआ हादसा:

पुलिस के अनुसार, बुधवार की सुबह एक कार दिल्ली की ओर जा रही थी। इसी बीच कार चालक गाड़ी का संतुलन नहीं बना पाया और रसूलपुर कट के पास खड़े केंटर से कार टकरा गई। इस बीच पीछे से आ रहा एक अन्य केंटर भी कार से भिड़ गया। दोनों केंटरों के बीच फंसी कार की धज्जियां उड़ गईं। हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोग मौके पर रूक गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT