समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की हालत नाजुक
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की हालत नाजुक Social Media
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की हालत नाजुक

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देश में महामारी कोरोना की चपेट में आने वाले कुछ लोग तो इस घातक वायरस को हराकर जल्द ही जंग जीत पा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों की हालात काफी नाजुक बने होने की बात भी सामने आ रही है। अब हाल ही में यह खबर आई है कि, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की हालत नाजुक है।

3 से 5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर आजम खान :

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ओर से ये जानकारी दी गई है कि, "समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान की हालत नाजुक है और वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।" बताया जा रहा है कि, सपा सांसद को ICU में 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई थी, आजम खान बीच में तेजी से ठीक हो रहे थे। आईसीयू से निकालकर जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था, लेकिन बीते दिनों उनकी हालत फिर से बिगड़ गई, आजम को आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा! तबसे उनकी स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है।

आजम के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव :

तो वहीं, आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और उनकी हालत भी ठीक है, स्थिति संतोषजनक है, लेकिन वे अभी अस्पताल में ही एडमिट रहेंगे। उनपर डॉक्टर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और बेहतर इलाज के लिए निरंतर कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि, आज़म खान 9 मई को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमित आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में बंद में थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उन्‍हें जेल प्रशासन ने 9 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो वहीं आजम खान के साथ जेल में 13 बंदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

जेल में क्‍यों बंद हैं आजम और उनके बेटे :

असम में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पिछले साल, फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं, क्‍योंकि आजम खान पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे दर्जनों आरोप लगे हैं, तो वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी फर्जी प्रमाणपत्र से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। इसी के कारण अब्दुल्ला और उनके पिता दोनों जेल में ही बंद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT