उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, जानें अब तक के रुझान
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, जानें अब तक के रुझान Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, जानें अब तक के रुझान

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश: देश की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम है, क्‍योंकि आज 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजें भी आने वाले हैं, जिसके लिए मतगणना जारी है।

यूपी उपचुनाव के रुझान :

उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, इसके लिए वोटों की गिनती जारी है। हालांकि, सभी सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। यूपी उपचुनाव के शुरुआती रूझानों में देवरिया की सदर, टूंडला और उन्नाव की बांगरमऊ, बुलंदशहर, घाटमपुर विधानसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है। नौगांव सादत से सपा आगे चल रही है, वहीं जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बना रखी है।

मल्हनी विधानसभा सीट में कांटे की टक्कर :

तो वहीं, मल्हनी में कांटे की टक्कर चल रही है, यहां एसपी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार से पिछड़ गए हैं। धनंजय सिंह 808 वोटों से आगे हैं। यूपी विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जाने वाले इस उपचुनाव के नतीजे अहम साबित होंगे। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) और कांग्रेस की भी साख इस चुनाव में दांव पर लगी है।

बता दें, उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव हुए थे और आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। यूपी उपचुनाव में 53% वोटरों ने 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया था। जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ था, उनमें 'नौगांव सादात, टूंडला, बांगरमउ, बुलंदशहर, देवरिया, घाटमपुर और मल्हनी' विधानसभा सीटें शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT