अनलॉक 4 में वीकेंड लॉकडाउन पर UP सरकार ने दी ढील
अनलॉक 4 में वीकेंड लॉकडाउन पर UP सरकार ने दी ढील Twitter
उत्तर प्रदेश

अनलॉक 4 में वीकेंड लॉकडाउन पर UP सरकार ने दी ढील-नए आदेश किए जारी

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते आज से अनलॉक 4 शुरू हो गया है और इस दौरान कई राज्‍यों की सरकारों में साप्ताहिक लॉकडाउन भी हटा दिया है, इसी बीच अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को लेकर अब ये फैसला किया है।

सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी :

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज मंगलवार को सीनियर अफसरों के साथ बैठक के दौरान ये फैसला लिया है कि, ''राज्य में अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे, यूपी में बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 तक खुलेंगे, जबकि साप्ताहिक बंदी सिर्फ रविवार को रहेगी।'' योगी सरकार के नए आदेश के बाद अब राज्य में शनिवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा सभी बाजार खुल सकेंगे।''

कोविड-19 टेस्ट बढ़ाने के दिए निर्देश :

सीनियर अफसरों के साथ बैठक में CM योगी ने राज्य में एक दिन में कोरोना के एक लाख 49 हजार से अधिक कोविड-19 टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने इसे बढ़ाकर 1 लाख 50 प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए।

जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा या वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोविड से निपटने का बड़े पैमाने पर टेस्टिंग ही कारगर हथियार है। लिहाजा टेस्टिंग के काम में तेजी लाई जाए और इसकी संख्या बढ़ाई जाए।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा :

मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान CM योगी ने लखनऊ और कानपुर में कोरोना के गंभीर हालात को देखते हुए कार्ययोजना बनाने और उसे लागू करने की जरूरत है।

बता दें कि, इससे पहले UP की योगी सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी की गई थी, जिसमें अलग-अलग गतिविधियों को शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। अनलॉक की नई गाइडलाइंस के अनुसार-

  • 21 सितंबर से स्कूलों में स्टाफ को ऑनलाइन शिक्षा परामर्श से जुड़े कार्यों के लिए बुलाया जा सकता है।

  • 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को स्कूलों में अपनी मर्जी से जाने की इजाजत होगी।

  • इसके लिए उन्हें अभिभावकों की लिखित सहमति लेनी होगी।

  • 7 सितंबर 2020 से मेट्रो रेल को चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT