उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा-ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा-ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा-ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देश में महामारी कोरोना काल के बीच हादसे की रफ्तार कोहराम मचा रही है। अब आज अहले सुबह से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुए एक भयंकर सड़क हादसे की खबर सुनी और ये हादसा इतना भयावह था कि, देखने वालों की रूह कांप उठी। दरअसल, प्रतापगढ़ में गुरुवार देर रात बोलेरो और ट्रक की जबरदस्‍त भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा हुआ।

ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो :

जानकारी के अनुसार, नवाबगंज के शेखपुर गांव में बारात से ये लोग एसयूवी में सवार होकर लौट रहे थे, इसी दौरान मानिकपुर थाना के देशराज इनारा में ये घटना हो गई। सड़क पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो जा घुसी और इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई है, मृतकों में 6 नाबालिग किशेर और मासूम बच्चा भी शामिल है।

CM योगी ने दुख किया जाहिर :

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में भयंकर सड़क हादसे पर दुख जाहिर किया है और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

कैसे हुआ ये भीषण हादसा :

इस हादसे को लेकर ये आशंका व्यक्त की जा रही है कि, ड्राइवर को नींद आने से हादसा हुआ। तो वहीं सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के अलावा एएसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काट कर सभी लोगों के शव को बाहर निकाला। इस दौरान एसपी द्वारा इस हादसे में 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है, सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि, हादसा का पूरा रेस्क्यू करने में पुलिस टीम को तकरीबन दो घंटे का समय लगा है। जानकारी के मुताबिक, ये 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले हैं, जबकि बोलेरो चालक समेत 2 लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT