UP सरकार पत्रकारों का कराएगी 5 लाख का बीमा व कोरोना से मौत पर 10 लाख की मदद
UP सरकार पत्रकारों का कराएगी 5 लाख का बीमा व कोरोना से मौत पर 10 लाख की मदद Twitter
उत्तर प्रदेश

UP सरकार पत्रकारों का कराएगी 5 लाख का बीमा व कोरोना से मौत पर 10 लाख की मदद

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देशभर में घातक वायरस कोरोना सभी को अपना शिकार बना रहा है और इस महामारी के कारण कई कोरोना संक्रमित पत्रकारों की मौत हुई है। हालांकि, पहले केंद्र सरकार द्वारा सभी मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धा कहकर सम्मानित किया था और अब यूपी की योगी सरकार पत्रकारों पर मेहरबान हुई है।

पत्रकारों के लिए CM योगी की बड़ी घोषणा :

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पत्रकारों के लिए शुक्रवार को ये बड़ी घोषणा की है कि, यूपी सरकार कोविड-19 से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजन को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। इसके अलावा योगी सरकार ने राज्य में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा देने का भी फैसला किया है। इसके तहत अब पत्रकारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा।

हर साल 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जायेगा।

सरकार योजनाओं को बनाती है तो प्रशासन विभिन्न माध्यमों के जरिए महत्वपूर्ण सूचनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाता है। पत्रकारिता का लोकतंत्र में विशेष स्थान है, इसलिए जनता, शासन और प्रशासन के बीच एक महत्तवपूर्ण सेतु के रूप में मीडिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।
योगी आदित्यनाथ, UP के मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति :

बता दें, देश में लगभग हर राज्‍य में कोरोना ने पैर पसार रखे हैं और कोरोना जैसी महामारी से उत्तर प्रदेश भी जूझ रहा है। वहीं, सरकार की ओर से जारी डेली बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4591 नए मामले सामने आए, जबकि इस घातक वायरस से 67 और लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो, ये 61 हजार 300 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT